Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने अब एक ऐसा अनोखा जैकेट को तैयार किया है, जिसे पहनकर यातायात के जवान ड्यूटी पर रहेंगे। सिग्नल के अनुरूप ही यह जैकेट अपना रंग बदल लेगा। इसी तरह से हैट में भी रिसीवर लगाया गया है। जो कि ट्रांसमीटर के हिसाब से सिग्नल देता रहेगा...
#chhattisgarhnews #durgpolice #trafficpolice #lightjacket