पुराणों में माघ महीने को बड़ा ही पुण्यदायी माना गया गया है। इस माह में स्नान और दान करना बेहद उत्तम माना जाता है। कहा जाता है कि माघ महीने में स्नान, दान और व्रत का फल अन्य महीनों से अधिक मिलता है। इसके अलावा इस महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का भी विशेष महत्व बताया गया है। माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। जया एकादशी का जिक्र करते हुए शास्त्रों में बताया गया है कि जो व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक इस व्रत को करता है उसे मृत्यु के बाद भूत-प्रेत नहीं बनना पड़ता है। चलिए जानते हैं जया एकादशी व्रत की तिथि, पूजा का मुहूर्त
In the Puranas, the month of Magh has been considered very virtuous. Bathing and donating in this month is considered very auspicious. It is said that the results of bathing, charity and fasting in the month of Magh are more than other months. Apart from this, the special importance of Ekadashi date of Shukla Paksha of this month has also been told. Jaya Ekadashi fast is observed on the Ekadashi day of Magh Shukla Paksha. Lord Vishnu is worshiped on this day. Referring to Jaya Ekadashi, it has been told in the scriptures that the person who observes this fast with devotion does not have to become a ghost after death. Let us know the date of Jaya Ekadashi fast, the auspicious time of worship
#JayaEkadashi2023 #JayaEkadashiPujaVidhi