In Hinduism, there are two Ekadashi fasts every month and there are a total of 24 Ekadashis in a year. Each Ekadashi has its own importance and fasting on this day frees a person from many types of sins. According to Panchang, Ekadashi date of Shukla Paksha of Magh month is called Jaya Ekadashi. On this day people keep fast and worship Lord Vishnu with rituals. According to religious Puranas, a person who observes Jaya Ekadashi fast does not have to wander as a ghost after death and the soul attains salvation. Bathing and donation in holy rivers are also considered to be of special importance on this day. Let us know when is this time and what is the auspicious time of Jaya Ekadashi.
हिंदू धर्म में प्रत्येक माह दो एकादशी के व्रत आते हैं और साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं. प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व है और इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को कई प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन करते हैं. धार्मिक पुराणों के अनुसार जया एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद भूत-प्रेत बनकर भटकना नहीं पड़ता और आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का भी विशेष महत्व माना गया है. आइए जानते हैं इस बार कब है जया एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है ।
#JayaEkadashi2023 #JayaEkadashiMuhurat2023