सूरत. सूरत टेक्सटाइल बूर्स की ओर से रविवार को आयोजित कीर्तन संध्या देर रात तक जमी। इस दौरान आमंत्रित भजन गायक श्रोताओं को श्याम सरिता में गोते लगवाते रहे। कीर्तन सन्ध्या का आयोजन उधना मेन रोड स्थित लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क में शाम पांच बजे किया गया था। बाबा श