जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर शांत हुए लोग
टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास थाना क्षेत्र के अरनियानील के पास गत दिनों किसान की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को छान गांव स्थित देवतमाता मंदिर में महापंचायत की।