Varanasi Accident : वाराणसी से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। सिंधोरा थाना क्षेत्र के झंझोर में नौ साल की छात्रा की स्कूल जाते समय ट्रैक्टर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। झंझोर स्थित पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ने स्कूटी से जा रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी। जिसमें भाई दूर जा गिर लेकिन बहन की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई...
#varanasiaccident #roadaccident #protest