फैक्ट चेक में आज बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पठान मूवी के नाम वायरल हो रहे दावों, ये दावे क्या है और इनमे कितनी सच्चाई ये आपको बताते है
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है. जिसमे पठान फिल्म को लेकर पब्लिक रिएक्शन दिखाए जा रहे है. ये लोग अपना रिएक्शन देते हुए कह रहे है फिल्म बकवास है. वीडियो 22 सेकंड का है और इसमें एक बुर्का पहनी हुई महिला ये कहती सुनाई दे रही है की फिल्म में कुछ भी नहीं है.
अब जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है वो कौन है और क्या लिख रहे है ये आपको बताते है. सागर कुमार नाम के एक पत्रकार है जो सुरदर्शन न्यूज़ के लिए काम करते है उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा की रुझान आने लगे है #फ्लॉप_हुई_पठान
उनके इस वीडियो को 3700 से ज़्यादा रीट्वीट हुए है और साढ़े चार लाख लोगो ने इसे देखा है.
#Pathaan #SudarshanNews #SureshChavhanke #FactCheck #FakeNews #FakeVideo #RealityCheck #ShahrukhKhan #Flop #BollywoodMovies #Journalist #HWNews