इंदौर में हुए पठान फिल्म के विरोध प्रर्दशन में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के भी लिंक होने की बात सामने आ रही है। दरअसल प्रर्दशन के दौरान एक समुदाय के धर्मगुरू के खिलाफ आपत्तिजनक नारे को लेकर गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक तनु शर्मा की जमानत को लेकर कोर्ट नंबर 42 में सुनवाई हो रही थी। तब एक युवती वकील की ड्रेस में खड़े होकर इस केस की वीडियो रिकार्डिंग कर रही थी। वहां मौजूद वकीलों ने युवती सोनू मंसूरी को पकड़ा। उसके पास से तीन लाख रुपए कैश मिले जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। खबर के मुताबिक पकड़ी गई युवती, वकील नूरजहां खान के कहने पर युवती रिकार्डिंग कर रही थी और उसे ये रिकार्डिंग पीएफआई को भेजना था।