शिक्षक-एमएलसी चुनाव में 2433 मतदाता करेंगे मतदान, मुख्यालय में बनाए गए 17 मतदान केंद्र

2023-01-29 2






उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को शिक्षक एमएलसी चुनाव संपन्न कराया जाना है वहीं चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों ने यहां पर पांचों सीट जीतने का दावा किया है वहीं 30 जनवरी को 5 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चुनाव कराया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं जालौन में 2433 मत डाले जाएंगे जिसके लिए 17 बूथ बनाए गए हैं और 17 जोनल मजिस्ट्रेट और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

बता दे कि 30 जनवरी को जालौन के मुख्यालय उरई में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोट किए जाएंगे। जिसके लिए डीएम चांदनी सिंह और एसपी ईराज राजा ने पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। वहीं चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो सके इसको लेकर पुलिस को भी ब्रीफिंग की गई हैं। जालौन के मुख्यालय उरई में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और यहां पर 2433 मतदाता आकर मतदान करेंगे। पूरी तरह से पारदर्शी हो सके इसके लिए डीएम और एसपी ने स्ट्रांग रूम से लेकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को भी सख्त रहने की हिदायत दी। चुनाव में पांच प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके।

बाइट:- चांदनी सिंह--डीएम जालौन

Videos similaires