टिकट दलालों के खिलाफ आरपीएफ सख्त, ऑपरेशन 'उपलब्ध' चलाकर कसा जा रहा शिकंजा
2023-01-29
43
ट्रेनों में टिकट ब्लैक करने वाले दलालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल ऐसे लोगों पर निगाहें रख रहा है, जो थोक में टिकटों को बुक कर रहे हैं। इसके बाद मोटे दाम पर यात्रियों को बेच रहे हैं।