सतरेंगा: त्रिपल डेकर कु्रज के टेंडर में देरी, छोटे बोट हुए खराब, बोटिंग हुई बंद

2023-01-29 3

पर्यटन स्थल सतरेंगा में बीते एक महीने से बोटिंग की सुविधा बंद है। दरअसल छोटे बोट खराब हो गए हैं। साथ ही संचालन का ठेका भी समाप्त हो गया है। उधर त्रिपल डेकर क्रुज के टेंडर में देरी की वजह से इसमें भी देरी है। इस वजह से पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

Videos similaires