Kanpur: बचपन में मुझे मोटा कहकर चिढ़ाने वाले आज मुझसे शरीर को फिट रखने के तरीके पूछते हैं। मैं वीडियो और फोटो पोस्ट करते-करते कब इन्फ्लुएंसर (प्रभावशाली व्यक्ति) बन गया, मुझे पता ही नहीं चला। फॉलोअर्स ने मुझसे कमेंट करके सवाल और फिट रहने के तरीके पूछना शुरू किया।