फैक्ट चेक के इस एपिसोड में बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की, इस वीडियो में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही जो दावा किया जा रहा है इस वीडियो के साथ उसमे कितनी सच्चाई है ये भी आपको बताएँगे
सबसे पहले आपको बताते है की क्या है वो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो करीब 41 सेकंड का है. इसमें एक कपल पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर डांस करता हुआ नज़र आरहा है. जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है वो ये लिख रहे है की डांस करने वाला शख्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो है.
जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो लड़की के साथ नाचने में लगे हैं। जबकि उनका देश दिवालिया होने की कगार पर है।
#FactCheck #Pakistan #BilawalBhutto #Pathan #Bhutto #RealityCheck #FakeNews #ViralVideo #Pathaan #ShahrukhKhan #BesharamRang #ForeignMinister #HWNews