#jayakishori #bageshwardham #dhirendrakrishnashastri
क्या उम्र में बढ़ी Jaya Kishori से होगी Bageshwar Dham के Dhirendra Krishna Shastri की शादी? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी काफी चर्चाओं में हैं। इन दोनों युवा कथावाचकों की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसे सिरे से खारिज कर चुके हैं।