Utrakhand से Himanchal Pradesh दुल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन

2023-01-28 52

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दुर्गम उपमंडल शिलाई के कुसेनू गांव में उत्तराखंड की चकराता तहसील के जगनाथ गांव से दुल्हन 100 बरातियों के साथ पहुंची। सारे रीति रिवाज व रस्में दूल्हे के घर में हीं निभाई गईं।