सड़क पर मिली अर्धजली महिला गंभीर अवस्था में, पुलिस पहुंची तो मिली सहायता
2023-01-28 2
बिलासपुर. महावीर नगर मंगल बाइपास में एक अज्ञात महिला पुलिस की 112 टीम को 70 प्रतिशत जली अवस्था में मिली। महिला को 112 की टीम ने सिम्स में उपचार के लिए दाखिल किया है। महिला कौन है और कैसे 70 प्रतिशत झुलस गई सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।