पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगवा में गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन पुर्व निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी

2023-01-28 7

मच्छरगावा में सूबे के पहले गोवर्द्धन गैस प्लांट का उदघाटन शीघ्र


सीएम की सम्भावित यात्रा को लेकर मच्छरगावा पहुचे डीएम व एसपी

जल जीवन हरियाली , लोहिया स्वच्छता मिशन सरीखे योजनाओं का लिया जायजा

कोटवा पु च। प्रखंड क्षेत्र के मछरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट के उद्घाटन की तैयारियो का जायजा लेने पहुचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी काँतेश कुमार मिश्र । डीएम ने इस दौरान निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर से विस्तृत जानकारी ली । बिजली व उर्वरक उत्पादन के साथ ही उससे कई अन्य जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा सम्भावित है। ऐसा माना जा रहा है कि सूबे के पहले गोवर्धन गैस प्लांट का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी के दूसरे सप्ताह में मच्छरगावा पहुचेंगे। इस बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि गोवर्धन गैस प्लांट जन उपयोगी है जिसका शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावे सरकार की योजना जल जीवन हरियाली , लोहिया स्वक्षता मिशन सरीखे अन्य योजनाएं बेहतर ढंग से चले इसके लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण किया और पँचायत में चल रहे सरकार की योजनाओं का भी अवलोकन किया। उन्होने नल जल की स्थिति जानी । गार्जियन आफ चंपारण ट्री के तहत बीडीओ को पुराने वृक्ष को संरक्षित करने का निर्देश दिया , जहा पेड़ो की पुताई के साथ जड़ में बड़े चबूतरा का निर्माण कराने को कहा गया। मनरेगा से तालाब को बेहतर करने और बांध मरम्मती की जिम्मेवारी बीडीओ व स्थानीय मुखिया को दी गई। मंदिर और पँचायत भवन का जीणोद्धार आदि का भी निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ सदर केएस अनुपम , डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता , बीडीओ सरीना आजाद , सीओ निरंजन मिश्र , मुखिया पति अनिल सिंह सहित कइ अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires