Budget 2023: क्या होती है सब्सिडी, सरकार क्यों देती है अरबों रुपये की सब्सिडी?

2023-01-29 1

'सब्सिडी' शब्द सुनकर आम आदमी से लेकर इंडस्ट्रीज और सेक्टर्स, सबकी आंखों में एक चमक आ जाती है.
इससे आम आदमी की जिंदगी आसान हो जाती है, लेकिन क्या है सब्सिडी और सरकार इस पर इतना खर्च क्यों करती है.