खेती...टमाटर ने कर दी किसानों की हालत खराब, नौबत यहां तक

2023-01-27 13

छिंदवाड़ा.पिछले तीन माह से बाजार में टमाटर के भाव अत्यंत कम होने से किसानों की खाद-बीज की लागत निकल नहीं पा रही है। वे कर्ज के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। उन्हें बैंकों का कर्ज वसूली का नोटिस मिल रहा है वहीं प्लॉट बेचने की नौबत आ रही है।