सर्वोदय नगर के लवानिया हाउस में दो पालतू कुत्ते को एक व्यक्ति ने गोली मार दी,जिसमे एक मेल और एक फीमेल था।गोली लगने से जिससे कुत्ता मर गया। वही वह फीमेल श्वान घायल हो गई। जिसको इलाके के रहने वालों लोगों देर रात डॉक्टर के पास इलाज के लिए सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) डॉ अर्चना त्रिपाठी के पास ले गए ।