रामचरितमानस पर दिए बयान के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की खूब आलोचना हो रही है. अब उन्होंने आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनकी 'जीभ काटने और सिर काटने' वाला बयान देने वालों को आतंकवादी और जल्लाद कहा है.
#swamiprasadmaurya #ramcharitmanascontroversy #akhileshyadav