बीएचयू का 108वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें छात्रों ने डीजे की धुन और भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। लहरिया लूटा ए राजा और पियवा से पहिले हमार रहलू गाने पर छात्रों ने जमकर डांस किया। छात्रों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।