Republic Day 2023: एक परिवार,जिनके आंगन में रोज फहरता है तिरंगा, हर सुबह गूंजती है राष्ट्रगान की धुन

2023-01-26 1

पूरा देश गणतंत्र के उत्सव में डूबा हुआ है। इस 74वें महोत्सव में हर ओर देशभक्ति की धुन और गीत गूंज रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक परिवार ऐसा भी है, जिसके आंगन में रोज तिरंगा शान से लहराता है। यहा सुबह आरती की धुन और घंटियों की गूंज से पहले राष्ट्रगान के स्वरों से होती है। यह परिवार है आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी केके श्रीवास्तव का। अखंड राष्ट्रीयता के संदेश ने जिनके परिवार को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और OMG में नाम दर्ज करा दिया...

#republicday2023 #tiranga #flagraising #chhattisgarhnews