Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती, कलम-दवात की पूजा । Boldsky

2023-01-26 10

बसंत पंचमी पर बच्चों के विद्यांरभ कराना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे बच्चे की बुद्धि में वृद्धि होती है और वह शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करते हैं. जब बालक या बालिका शिक्षा ग्रहण करने के योग्य हो जाते हैं तब विद्यारंभ संस्कार किया जाता है. शास्त्रों में पांच साल के बच्चे का विद्यारंभ संस्कार का वर्णन किया गया है. इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को है. आइए जानते हैं इस दिन कलम और बाकी उपकणों की पूजा कैसे करें ।

Getting children initiated on Basant Panchami is considered very auspicious. It is believed that this increases the intelligence of the child and he makes progress in the field of education. Vidyarambh Sanskar is performed when the boy or girl becomes eligible for education. The Vidyarambh Sanskar of a five-year-old child has been described in the scriptures. This year Basant Panchami is on 26 January 2023. Let us know how to worship pen and other utensils on this day.

#BasantPanchami2023

Videos similaires