नाटक भरथरी ने वेदना के करुण स्वर और संकल्प के प्रखर भाव को मंच पर सजीव किया
2023-01-25
3
कला अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा दो दिवसीय नाट्य उत्सव भरथरी वैराग्य की गाथा नाटक से संपन्न हुआ। रंगकर्मी निर्देशक भूपेंद्र साहू गरियाबंद के निर्देशन में भरथरी नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।