शादी में गया था परिवार, सूने मकान से चोर ले गए लाखों के जेवरात
2023-01-25 1
मालपुरा शहर में हुई वारदात मालपुरा. कायस्थ मोहल्ले में बुधवार गुरुवार रात चोर एक मकान से 10 से 12 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी ले गए। कायस्थ मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार जैन रिश्तेदारों में भीलवाड़ा शादी समारोह में गए हुए थे।