BBC की Documentary से Congress में टूट, Anil Antony ने पार्टी छोड़ी I India- The Modi Question

2023-01-25 2

"कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया। बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के एक दिन बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है। कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया।


अनिल ने ट्विटर पर कहा, ""मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मुझ पर एक ट्वीट को वापस लेने के असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था। वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने मना कर दिया"""

#bbcdocumentary #JamiaMillaislamia | #Specialscreening | #JNU | #Delhi | #Freedom | #Law | #Supremecourt | #Narendramodi | #Constitution | #Republicday | #BJPGovernment | #Congress | #HWNewsHindi

Videos similaires