"जेएनयू के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया गया है। यूनिवर्सिटी में छात्र संघ SFI द्वारा आज शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी गई है। वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी के सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक प्रशासन ऐसा नहीं होने देगा। इसके लिए कड़ी नज़र रखी जा रही है लेकिन किसी सूरत में ऐसा हुआ तो ऐसे छात्रों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
BBC डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान करने वाले 3 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन पर माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप है। तीनों को यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर की शिकायत पर अरेस्ट किया गया है।
#bbcdocumentary #jamiamilliaislamia #specialscreening #jnu #delhi #freedom #law #supremecourt #narendramodi #constitution #republicday #bjpgovernment #congress #mahuamoitra #british #hwnews