बीजेपी जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित यादव के ऑडियो से शिवपुरी की राजनीति में बवाल हो गया है। दरअसल अमित यादव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अमित किसी अज्ञात व्यक्ति से बात कर रहे हैं। ऑडियो में वो सांसद केपी यादव और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बात कर रहे हैं और सिंधिया के बारे में अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल ऑडियो को लेकर अमित यादव की सफाई भी सामने आई है। उन्होंने इसे षडयंत्र बताया और कहा कि वो एसपी से इस मामले की शिकायत करेंगे। द सूत्र इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।