Lucknow Building Collapse: SP Spokesperson ने सरकार और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, बोलें हत्या हुई

2023-01-25 87

लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर और उनकी मां आमिर हैदर की मौत हो गई है। मां और पत्नी की मौत के बाद अब्बास हैदर ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत व बचाव कार्य पर सवाल उठाए और कहा कि बिना विशेषज्ञों की मौजूदगी के कार्य किया जा रहा है।
#lucknownews #smajwadiparty #akhileshyadav