Maharashtra: NCP नेता Eknath Khadse की पत्नी को बड़ी राहत, पुणे में 2016 लैंड डील का है मामला

2023-01-25 1

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहीं राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। ईडी की विशेष अदालत ने उनकी अंतरित जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। मंदाकिनी के वकील मोहन टेकवड़े ने बताया कि कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।
#maharashtrapolitics #eknathkhadse #mandakinikhadse

Free Traffic Exchange