छिंदवाड़ा/ परासिया. आनंद उत्सव के अंतर्गत स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है।
स्कूलों के 80 छात्र छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड, लंगडी दौड, खो-खो, कुर्सी दौड़,रस्साकशी सहित अन्य खेलों में भाग लिया। लिया। कार्यक्