छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम पर मंगलवार को दो युवकों ने हमला कर दिया। तार से निगम के अफसर का गला दबा दिया। यह देखकर आसपास के लोगों और दस्ते में शामिल कर्मचारियों ने अफसर को बचाया। भीड़ ने आरोपी युवकों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया।