बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की तैयारी में है। दरअसल नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दावों को चुनौती दी थी। बागेश्वर धाम की कथा में लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने के दावों पर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती दी थी। इसके साथ ही समिति पदाधिकारी श्याम मानव ने एक इंटरव्यू में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर कई आरोप लगाए थे।