'बार-बार कर्ज मांगने में शर्म आती है', बदहाल पाकिस्तान की पूरी दास्तान

2023-01-24 13

पाकिस्तान आज इस हालत में है तो उसकी वजह क्या है. क्या ये सब अचानक हो गया. नहीं, हुक्मरानों ने इकोनॉमी के ताबूत में कीलें ठोकने की तैयारी तो पहले ही शुरू कर दी थी. रही सही कसर कुदरत ने पूरी कर दी.