मध्यप्रदेश के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से कराया मुक्त, हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
2023-01-23
2
राजस्थान की धौलपुर-करौली पुलिस, क्यूआरटी तथा श्योपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयपुर क्षेत्र से अगवा किए गए तीन चरवाहों को खुशहालपुर के जंगलों से सकुशल छुड़ा लिया।