बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान दोनों ही नेता शिवसेना (यूबीटी) और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के गठबंधन की घोषणा करेंगे. बता दें कि 23 जनवरी को बाल ठाकरे की 97वीं जयंती है.
#uddhavthackeray #eknathshinde #bahujanaghadi #balthackeray