अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स का पैगाम देश के विभिन्न हिस्सों में देते रहे कलंदरों ने रविवार को जुलूस निकाला। कलंदरों ने हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए गरीब नवाज की दरगाह में छडिय़ां (झंडे) पेश की। असम, झांसी, कलिहर शरीफ, महरौली सहित विभिन्न इलाकों से मल