Politics: Congress-Shivsena साथ लड़ेंगे चुनाव? Rahul-Sanjay की कदमताल से सियासत का बाजार गर्म

2023-01-22 2

कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना न सिर्फ आने वाले दिनों में होने वाले बीएमसी के चुनाव में खुद को मजबूत देख रही है, वहीं कांग्रेस भी शिवसेना के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनावों में मजबूत सियासत की नींव रख रही है।