Loksabha Election 2024: विपक्षी एकता में फूट के मिल रहे संकेत, 'एकला चलो रे' की राह पर है कांग्रेस ?

2023-01-22 3

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कांग्रेस 2024 चुनाव से पहले अकेले चलने की राह पर है। उन्होंने कहा, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के बीच एक समन्वय टीम और अन्य राज्यों में एक संयुक्त कार्यक्रम की पहल की थी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल, ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के बीच एकजुटता के लिए समन्वय टीम बनाने की पहल की है। इसके अलावा उन्होंने खास तौर पर भाजपा शासित राज्यों में विपक्षी दलों की संयुक्त रैली आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा है।
#kunalghosh #congress #loksabhaelections2024 #bharatjodoyatra #tmc #kcr