मशक्कत के बाद पकड़ में आया लोगों को घायल करने वाला मंकी
2023-01-22
5
सुंदर नगर में उत्पात मचाने वाले मंकी को आखिर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ ही लिया। अब तक 7 से अधिक लोगों को घायल कर चुके इस मंकी को पकडऩे के लिए तीन दिनों से टीम कोशिश में जुटी थी।