Jammu&Kashmir: जम्मू में एक्शन मोड में NIA की टीम, एक दिन में लगातार दो नहीं 3 धमाके हुए

2023-01-22 69

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगातार तीन धमाके हुए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया है कि जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इसके अलावा बजलता में ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.
#jammukashmir #nia #rahulgandhi #bharatjodoyatra