Varanasi: IIT BHU में रैंप पर उतरीं छात्राएं तो ठहर गईं सबकी नजरें
2023-01-21 19
आईआईटी बीएचयू में चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा में शुक्रवार को प्रतिभागियों ने फैशन शो मिराज के फाइनल मुकाबले में धमाल मचाया। बालीवुड गीतों के बीच प्रतिभागी रैंप पर उतरे तो एडीवी ग्राउंड तालियों से गूंज उठा।