आखिर British PM Rishi Sunak को क्यों मांगनी पड़ी माफी, Lancashire Police की नजर में आए पीएम

2023-01-21 1

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कार में सीटबेल्ट नहीं लगाना महंगा पड़ गया गया. यह दूसरी बार है जब सरकार में रहते हुए ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है..ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में लंकाशायर पुलिस ने शुक्रवार को पीएम के खिलाफ 100 पाउंड का चालान जारी किया।
#british #britainpm #rishisunak #LancashirePolice