लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी (BJP) ने कमर कस ली है… पार्टी बीजेपी शासित राज्यों को ज्यादा मजबूत करने और कमजोर राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी दिल्ली (Delhi) में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ शुरू कर चुकी है… 2014 के बाद बीजेपी का जादू देश के लगभग हर राज्य में चला… अधिकतर राज्यों में बीजेपी या तो अपने दम पर या फिर एनडीए गठबंधन के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही… असम (Asam) और त्रिपुरा (Tripura) ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी (BJP) पहली बार अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करके सरकार बनाने में कामयाबी रही. बावजूद इसके कर्नाटक (Karnataka) को छोड़ दक्षिण भारत (South India) में बीजेपी को अबतक सफलता नहीं मिल पाई है… आखिर ऐसा क्यों है इस वीडियो में हम यही जानेंगे.
lok sabha election 2024, lok sabha election, South India, South Indian Politics, PM Modi, BJP, BJP in South Indian Politics, Tamilnadu, Karnataka, Kerala, Telangana, Puducherry, पीएम मोदी, दक्षिण भारत की राजनीति में बीजेपी, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, पुडुचेरी, दक्षिण भारत राजनीति, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#bjp #loksabhaelection2024 #loksabhaelection #pmmodi