ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक वृद्ध महिला को नाश्ते के पैसे देकर विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस ने मामले में राजनीति शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं। मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कई माह से पेंशन नहीं मिलने से परेशान होकर ऊर्जा मंत्री के पास समस्या लेकर पहुंची तो उन्होंने बुजुर्ग महिला की समस्या का निराकरण तो नहीं किया बल्कि अपनी जैकेट से 200 रुपए का नोट निकालकर थमा दिया। रुपये का नोट देकर कहा जाओ नाश्ता कराओ और अपनी फोर व्हीलर में बिठाकर उसे घर भेज दिया।