बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी की नसीहत का असर अब दिखने लगा है। दरअसल पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओं को फिल्मों पर अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत दी थी। वीडी शर्मा का ताजा बयान तो ये ही कहता है कि बीजेपी के नेता फिल्मों पर टिप्पणी करने से किनारा करने लगे हैं। गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी 'पठान' फिल्म पर प्रतिक्रिया देने से बचते दिखे।