न्यास का बुलडोजर गरजा, 62 जर्जर दुकानें गिराई, हटाए अतिक्रमण
2023-01-19 3
कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से गुरुवार को नए कोटा में विधायक कॉलोनी व विश्वकर्मा नगर विस्तार योजना में अवैध निर्माण, कियोस्क समेत अन्य अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान विश्वकर्मा नगर में जर्जर हो चुकी 62 दुकानों को सुरक्षा के मद्देनजर हटाया गया।