ज के दौर में हमारे लिए Fake News बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है. फेक न्यूज़ से लोग न सिर्फ गुमराह होते हैं, बल्कि कई लोग इसकी वजह से जान भी गंवा चुके हैं. मोदी सरकार फेक न्यूज़ को रोकने के लिए एक नीति लाना चाहती है. लेकिन इस नीति का विरोध हो रहा है. इस विडियो में हम आईटी नियमों में संशोधन के मसौदे के बारे में जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि Editors Guild of India और अन्य स्वतंत्र फैक्ट चेकर सरकार के इस कदम से क्यों चिंतित हैं.
#pib #india #fakenews #media #channel #government #editors #hwnews