सड़क एवं नाली सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर वासियों ने 5 घंटे किया चक्काजाम
2023-01-19 5
चक्काजाम पूर्णता शांतिपूर्वक रहा एवं दोपहिया वाहनों, एंबुलेंस, स्कूल बस, विद्यार्थियों को आना जाने मे पुरी छुट दी गई। भारी वाहनों ट्रकों की आवाजाही बंद रही। इस आंदालन को लेकर नगर के व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंदकर चक्काजाम का भरपूर समर्थन दिया।